हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कस्बे के खुशीपुरा मोहल्ले में हार्ट अटैक आने से एक शिक्षक की मौत हो गई...
राठ के खुशीपुरा मोहल्ले में शोक की लहर, बिना पोस्टमार्टम हुआ अंतिम संस्कार
राठ (हमीरपुर)। कस्बे के खुशीपुरा मोहल्ले में हार्ट अटैक आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक की पहचान 37 वर्षीय भूपेंद्र कुमार पुत्र दीनदयाल कोष्टा के रूप में हुई है। वह कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित एक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शाम के समय चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अकाल मृत्यु की खबर फैलते ही मोहल्ले और शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। भूपेंद्र कुमार अपने पीछे मां पुष्पा, पत्नी छाया, मासूम पुत्र लक्ष्य, भाई गोविंद व मिंटू को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
1
Wow
0
