हमीरपुर : शिक्षामित्र के पति की हत्या कर हत्यारों ने शव को स्कूल परिसर में फेंका

जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल परिसर में शिक्षा मित्र के पति की हत्या कर शव फेंकने का मामला बुधवार को प्रकाश...

Jul 10, 2024 - 04:11
Jul 10, 2024 - 04:14
 0  9
हमीरपुर : शिक्षामित्र के पति की हत्या कर हत्यारों ने शव को स्कूल परिसर में फेंका

हमीरपुर। जिले में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल परिसर में शिक्षा मित्र के पति की हत्या कर शव फेंकने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम के साथ घटनस्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किया।

यह भी पढ़े : उप्र : दस अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला

बिंवार थाना क्षेत्र के अतरार गांव में कन्या प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय के पीछे संदीप सिंह (45) का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला। उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। शिक्षकों की सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : उप्र में सामान्य हुआ मानसून ट्रफ, साै मिमी बारिश की संभावना

परिजनों ने बताया कि संदीप सिंह मंगलवार की रात गांव के ही दत्ता पंडित के साथ शराब पीने के लिए घर से निकला था जो रात तक वापस घर नहीं लौटा। बुधवार को स्कूल के अंदर शौचालाय के पीछे उसका शव रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला था। उसी स्कूल में संदीप की पत्नी अर्चना शिक्षामित्र है। उसके दो बच्चों में सबसे बड़ा पुत्र ऋषभ (17) व नमन (15) है। संदीप किसानी करता था और उसकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी।

यह भी पढ़े : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा : 18 की मौत, 30 से अधिक घायल, कई की हालत नाजुक, मुख्यमंत्री ने दुख जताया

इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि घटनास्थल की फोरेसिंक जांच कराकर साक्ष्य एकत्र किया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस हत्या के पीछे कारण जानने के लिए परिवार से पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम डाँक्टरों के पैनल से होगा, उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0