लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा : 18 की मौत, 30 से अधिक घायल, कई की हालत नाजुक, मुख्यमंत्री ने दुख जताया

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जनपद में आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दूध के टैंकर (यूपी70 सीटी 3999 ) में बिहार से...

Jul 10, 2024 - 00:07
Jul 10, 2024 - 00:18
 0  1
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा : 18 की मौत, 30 से अधिक घायल, कई की हालत नाजुक, मुख्यमंत्री ने दुख जताया

उन्नाव। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव जनपद में आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दूध के टैंकर (यूपी70 सीटी 3999 ) में बिहार से आ रही डबल डेकर बस (यूपी95 टी 4720) की जोरदार टक्कर में 18 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। 30 से ज्यादा घायल हैं। इनमें कई की हालत नाजुक है। यह बस सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : UGC POLICY : स्टूडेंट्स की फीस नहीं लौटाई, तो रद्द हो जाएगी कॉलेज की मान्यता!

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और अन्य थानों की पुलिस मौजूद है। यह हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ है। मृतकों में दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जिला मेरठ, बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जिला शिवहर, बिहार, रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जिला सीवान बिहार, लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर बिहार, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास, बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी, मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार शामिल हैं। नगमा पुत्री शहजाद, शबाना पत्नी शहजाद निवासी भजनपुरा दिल्ली, चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी, मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर, मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक, तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर की शिनाख्त कर ली गई है। चार लोगों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : हाथरस भगदड़ कांड की एसआईटी रिपोर्ट पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम समेत 6 अधिकारी निलंबित

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0