ट्रांसफार्मर फुंकने से पंचायत भवन का कामकाज ठप
थाना जलालपुर क्षेत्र के हरसुंडी गांव में बीते करीब डेढ़ माह से खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर के कारण पंचायत भवन के सरकारी कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं...
डेढ़ माह से अंधेरे में हरसुंडी गांव, पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान
राठ (हमीरपुर) | थाना जलालपुर क्षेत्र के हरसुंडी गांव में बीते करीब डेढ़ माह से खराब पड़े विद्युत ट्रांसफार्मर के कारण पंचायत भवन के सरकारी कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने से जहां पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है, वहीं पेयजल संकट भी गहराता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन के पास लगा ट्रांसफार्मर करीब 45 दिनों से फुंका पड़ा है। इसकी सूचना समय रहते ममना सबस्टेशन पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी गई थी, लेकिन अब तक न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही उसे दुरुस्त करने का कोई प्रयास किया गया।
ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते पंचायत भवन में होने वाले जरूरी सरकारी कार्य पूरी तरह बाधित हैं। गांव के लोग प्रतिदिन आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, खतौनी, पेंशन, किसान सम्मान निधि, खसरा सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाने पंचायत भवन पहुंचते हैं, लेकिन बिजली न होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है।
हरसुंडी गांव निवासी लल्लू यादव, राजेश, हृदेश यादव, विजय यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिजली न होने से गांव में पेयजल की समस्या भी विकराल हो गई है। सुबह से ही ग्रामीण पानी के लिए भटकते नजर आते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन चार्ज न हो पाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को भी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
इस संबंध में पंचायत सहायक अशोक, रोहित, मोहित, राजेश, रामआसरे, लल्लू, निर्दोष सहित अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलकर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से तत्काल नया ट्रांसफार्मर रखवाए जाने की मांग की है, ताकि गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो सके और पंचायत भवन के कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
