हमीरपुर : हाकी टूर्नामेंट करमपुर की टीम ने ट्राफी जीतकर रचा इतिहास
मौदहा कस्बे के रहमानिया इण्टरकालेज मैदान में रविवार को खेले गये अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट..
बेहतर प्रदर्शन के लिये करमपुर के खिलाड़ी दिलीप राजभर को मिला सम्मान
मौदहा कस्बे के रहमानिया इण्टरकालेज मैदान में रविवार को खेले गये अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में करमपुर गाजीपुर की टीम ने लगातार दोबारा ट्राफी जीतकर इतिहास रच डाला।
मैच से पहले कमरुद्दीन व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र मिश्रा एवं नगर पालिका अध्यक्ष रामकिशोर ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय लिया। राष्ट्रीय गान की समाप्ति पर मैच शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में ग्लेश्यिर टूटने से बाद, काशी में गंगा की शांति को हुई प्रार्थना
पूर्वांचल की दो टीमें मेघबरन सिंह हाकी एकेडमी करमपुर (गाजीपुर) और सगुन स्पोर्टर्स क्लब प्रयागराज के बीच खेले गए फाईनल मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों में काटें की टक्कर देखने को मिली।
और भारी जनसैलाब के बीच चल रहे खेल में दोनों टीमों के बीच आक्रामक हाकी देखने को मिली। और गेंद कभी करमपुर तो कभी प्रयागराज की डी तक पहुंचकर वापस आती रही।
यह भी पढ़ें - Myntra के लोगो के बाद, अब लोगों ने इन कंपनियों के लोगो में भी पायी अश्लीलता
और दो हाफों की जगह चार क्वार्टर में खेला गया फाईनल मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं किया जा सका और पहला क्वार्टर बिना किसी गोल के ही समाप्त हो गया। और दूसरे क्वार्टर में करमपुर नें पहला गोल कर 1-0 की बढत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें - 10 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या
हि.स