उत्तराखंड में ग्लेश्यिर टूटने से बाद, काशी में गंगा की शांति को हुई प्रार्थना

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में रविवार को ग्लेश्यिर टूटने से धौलीगंगा नदी में आई बाढ़ और जनधन..

उत्तराखंड में ग्लेश्यिर टूटने से बाद, काशी में गंगा की शांति को हुई प्रार्थना

उत्तराखंड के चमोली ज़िले में रविवार को ग्लेश्यिर टूटने से धौलीगंगा नदी में आई बाढ़ और जनधन की हानि के साथ भारी तबाही से काशी भी मर्माहत है।

हादसे में मृत नागरिकों की आत्माओं की शांति के लिए दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में गंगा सेवा निधि की पहल पर विशेष रूप से मां गंगा से प्रार्थना की गई।

यह भी पढ़ें - बाँदा : दिल्ली की नेहा और हरियाणा की रूबी पहलवान के बीच की कुश्ती रोमांचक रही

अर्चकों ने संकल्प के साथ मां गंगा से अपना रौद्र रूप शांत रखने की प्रार्थना की। इसके बाद दो मिनट का मौन रख कर आपदा में मृत लोगो को श्रद्धांजलि दी गई।

निधि के पदाधिकारियों ने बताया कि काशी में मां गंगा का शांत स्वरूप रहने के लिए उनसे प्रार्थना की गई। उधर, युवा काशी बिस्कुट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल के बैनर तले हादसे में मृत नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए व्यापारियों ने मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रखा।

इसमें वाराणसी व्यापार  मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी, जय  निहलानी, महामंत्री मनीष गुप्ता आदि शामिल रहे।

ह भी पढ़ें - 10 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म कर गला दबाकर हत्या

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0