विद्युत शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

कस्बा कुरारा के भौली रोड स्थित दो जनरल स्टोर की दुकानों में बुधवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई...

Jan 9, 2026 - 18:07
Jan 9, 2026 - 18:09
 0  2
विद्युत शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

कुरारा, हमीरपुर। कस्बा कुरारा के भौली रोड स्थित दो जनरल स्टोर की दुकानों में बुधवार रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दोनों दुकानों में रखा जनरल स्टोर का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना से दोनों दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार कस्बा कुरारा के वार्ड नंबर चार निवासी बउआ पुत्र सत्तादीन तथा राजेश पुत्र डि ममां की जनरल स्टोर की गुमटियां भौली रोड जाने वाली सड़क के किनारे स्थित हैं। दोनों दुकानों में रोजमर्रा के उपयोग का सामान, चूड़ियां सहित अन्य वस्तुएं बिक्री के लिए रखी जाती थीं। बुधवार शाम करीब सात बजे दोनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे।

रात करीब 11 बजे अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण दुकानों में आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब दुकानों से धुआं उठता देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद दमकल दस्ते को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आगजनी में राजेश ने लाखों रुपये के नुकसान की बात कही है। घटना के दौरान थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0