अधिशासी अधिकारी ने रैन बसेरे का किया निरीक्षण
कस्बा कुरारा में नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण अधिशासी अधिकारी एवं एसडीएम सरीला बलराम गुप्ता द्वारा किया गया...
ठंड को देखते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा, साफ-सफाई व अलाव की व्यवस्था पर दिए निर्देश
कुरारा (हमीरपुर)। कस्बा कुरारा में नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण अधिशासी अधिकारी एवं एसडीएम सरीला बलराम गुप्ता द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
नगर पंचायत द्वारा बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है, जहां बाहर से आने वाले जरूरतमंद लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, अलाव सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति देखी।
इसके साथ ही उन्होंने रैन बसेरा संचालन से जुड़े रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया और वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरे का संचालन करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और जरूरतमंदों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे में आने वाले लोगों की सुविधा और सुरक्षा नगर पंचायत की प्राथमिकता है और इसके लिए नियमित रूप से निरीक्षण किए जाएंगे।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
