पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, परसी डेरा में गहराया जल संकट
विकास खंड क्षेत्र की शंकरपुर ग्राम पंचायत के मजरा परसी डेरा में पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को...
ग्राम प्रधान ने डीएम से की शीघ्र समाधान की मांग
कुरारा (हमीरपुर)। विकास खंड क्षेत्र की शंकरपुर ग्राम पंचायत के मजरा परसी डेरा में पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।
ग्राम प्रधान प्रियंका निषाद ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में बताया कि परसी डेरा मजरा में लगभग 300 ग्रामीण निवास करते हैं। गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पूर्व में बिछाई गई पाइप लाइन लंबे समय से उखड़ी और क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है, जिसके चलते नलों से पानी नहीं आ रहा है और पूरी जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि पाइप लाइन खराब होने के कारण उन्हें मजबूरी में दूर-दराज स्थित निजी नलकूपों से पानी लाना पड़ रहा है। इससे न केवल समय और श्रम अधिक लग रहा है, बल्कि दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी रामसेवक, बृजलाल, रमेश सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नियमित पेयजल आपूर्ति न मिलने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार गर्मी के मौसम में यह समस्या और अधिक विकराल रूप ले लेती है। पानी की बढ़ती जरूरत के बीच महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि परसी डेरा मजरा में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मत कराकर शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जल संकट और भी गंभीर हो सकता है। अब सभी की नजरें जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
