हमीरपुरः अफसर बनते ही पत्नी ने दिखाई बेवफाई, मिलने आए पति की करा डाली धुनाई

शादी के बाद एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने पत्नी को पढ़ा.लिखाकर तैयारी कराई।  ब्लॉक स्तर पर अफसर पद पर चयनित होने के बाद महिला की स्टाफ के ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से दोस्ती हो ...

Dec 19, 2023 - 02:28
Dec 19, 2023 - 02:43
 0  1
हमीरपुरः अफसर बनते ही पत्नी ने दिखाई बेवफाई, मिलने आए पति की करा डाली धुनाई

हंगामा के बाद पति शांतिभंग में गिरफ्तार

 शादी के बाद एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने पत्नी को पढ़ा.लिखाकर तैयारी कराई।  ब्लॉक स्तर पर अफसर पद पर चयनित होने के बाद महिला की स्टाफ के ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से दोस्ती हो गई। पति बांदा से मिलने पहुंचा तो महिला अफसर ने पति को कर्मचारी से पिटवा दिया। यही नहीं, तीन साल की बेटी से मिलने भी नही दिया। घटना सोमवार दोपहर कुछेछा स्थित विकास भवन के बाहर की है।

यह भी पढ़े:बांदाः मंदिर में प्रेम विवाह करने वाली युवती फांसी पर झूली, युवक ने भी किया प्रयास

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पुलिस ने आरोपी कर्मी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।बांदा निवासी 35 वर्षीय युवक लखनऊ के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। उसकी शादी दस साल पूर्व हुई थी। मौजूदा समय में पत्नी भरुआ सुमेरपुर में रहती है। पति के अनुसार शादी के बाद भी उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई.लिखाई जारी रखी ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

यह भी पढ़े:आपसी मतभेदों को भुलाकर पत्रकार एकजुट होः दिनेश निगम दद्दा जी

बांदा निवासी 35 वर्षीय युवक लखनऊ के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। उसकी शादी दस साल पूर्व हुई थी। मौजूदा समय में पत्नी भरुआ सुमेरपुर में रहती है। पति के अनुसार शादी के बाद भी उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई-लिखाई जारी रखी ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके। दो साल पूर्व ही पत्नी का चयन एक सरकारी विभाग में ब्लॉक स्तर की अधिकारी के पद पर हुआ। इसके बाद पत्नी के रंग-ढंग बदल गए।

यह भी पढ़े:झांसी में हैरान करने वाली वारदात, छठी की छात्रा से सातवीं के दो छात्रों ने किया गैंगरेप

इसी दौरान उसे एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मदद के लिए मिला था उससे उसकी मित्रता हो गई। पति का आरोप है कि जब से उक्त कर्मचारी पत्नी के संपर्क में आया है परिवार में आए दिन विवाद होने लगे। डेढ़ सालों से बात इतनी बढ़ गई कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया। आरोप लगाया कि पत्नी मुझे बेटी से भी मिलने नहीं देती है। कोतवाल अनूप सिंह का कहना है कि दंपति का पारिवारिक विवाद है। मारपीट की तहरीर मिली है। आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।इससे पहले ऐसा ही मामला प्रयागराज में सामने आया था। पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति ने इसी तरह का आरोप लगाया था। हालांकि आरोपों के पक्ष में कोई भी सबूत नहीं देने से मामला आगे नहीं बढ़ सका था।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 2
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0