गोल्डन कार्ड गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के ही बनाये जायें : कृषि राज्यमंत्री

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान भारत (गोल्डन कार्ड) गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के ही बनाये जायें ताकि इस योजना का लाभ..

गोल्डन कार्ड गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के ही बनाये जायें : कृषि राज्यमंत्री
कृषि राज्यमंत्री

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान भारत (गोल्डन कार्ड) गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के ही बनाये जायें ताकि इस योजना का लाभ प्रत्येक गरीब तबके के व्यक्तियों को मिल सके। यह निर्देश  कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान,राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री जनपद बांदा लाखन सिंह राजपूत ने विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टेªट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। 

श्री राजपूत ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अन्ना पशुओं को गौवंश आश्रय स्थलों में रखने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने यह भी जानकारी प्राप्त की कि कितने गौवंश संरक्षित हैं।इसके पश्चात धान खरीद की समीक्षा की गयी। जिसमें बताया गया कि 65 क्रय केन्द्र जनपद में स्थापित हैं। उन्होंने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र शेष किसानों का भुगतान करायें। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के आधार पर कार्य किया जाए। प्रधानमंत्री शहरी आवास की समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने पी.ओ.डूडा को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्ति किसी भी हालत में छूटना नही चाहिए।

यह भी पढ़ें - तीव्र गति से हो रहा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण, 90 प्रतिशत कार्य सम्पन्न

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने जानकारी देते हुए मंत्री जी को बताया कि खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना तथा अम्लीकौर से बहुत जल्द जनपद बांदा लाभान्वित होगा और पानी की किल्लत से मुक्त होगा।

उन्होने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शिक्षा एवं विद्युत की समीक्षा की। इस दौरान जनप्र्रतिनिधियों के द्वारा यह शिकायत की गयी कि बिना मीटर लगाये बिल आ जा रहा है और इसका संशोधन भी नही किया जाता।मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि इस प्रकार की समस्या की पुनरावृत्ति न हो अपने कार्यों में सुधार लाये।

यह भी पढ़ें - इसी साल के अंत तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में वाहनों के दौड़ाने की है तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि हीनियश क्राइम तथा महिला सम्बन्धी मामलों में ढिलाई न बरती जाए।जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने आश्वासन दिलाया कि कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।

बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष रामकेश निषाद , पुलिस अधीक्षक सिंद्धार्थ शंकर मीणा, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एन.डी.शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी संजय अग्रवाल, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. आर.पी.मिश्र, सांसद प्रतिनिधि स्वदेश गौरव शिवहरे, बीजेपी के पदाधिकारी दिलीप गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे में अगस्त, 2021 तक फर्राटा भरेंगे वाहन, तेज गति से हो रहा है काम

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1