बालिकाओं ने कबड्डी में किया बेहतर प्रदर्शन
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को बालक, बालिका की कबड्डी प्रतियोगिता की गई...
चित्रकूट। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को बालक, बालिका की कबड्डी प्रतियोगिता की गई। बालक में 120 व बालिका वर्ग में 72 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें जनसेवा इंटर कालेज की बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजयी हुई। बालक वर्ग में सरदार खां टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसए बीके शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश उपाध्याय, मिड डे मील प्रभारी ज्ञानेंद्र मिश्रा रहे। क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी विजय कुमार ने ने कहां कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से व्यक्ति स्वस्थ एवं बलिष्ठ बनता है। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में खेल अनुदेशक श्याम सुंदर, श्री कृष्णा, अंगद सिंह, फिरोज अंसारी का सराहनीय योगदान रहा।