ब्लैक फंगस से 24 घंटे में चार रोगियों की मृत्यु

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस से चार रोगियों की मृत्यु हो गई हैं..

ब्लैक फंगस से 24 घंटे में चार रोगियों की मृत्यु
ब्लैक फंगस फाइल फोटो

लखनऊ, 

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस से चार रोगियों की मृत्यु हो गई हैं। जबकि 23 मरीज भर्ती हुए हैं। दो रोगियों का इलाज शल्य चिकित्सा में चल रहा है। 

केजीमएयू प्रवक्ता के मुताबिक, कोरोना के कहर के बाद अब राजधानी में तेजी से ब्लैक फंगस पांव पसार रहा है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - खतरा और बढा, ब्लैक फंगस से ज्यादा घातक व्हाइट फंगस ने दी दस्तक

केजीएमयू की बात की जाये तो चौबीस घंटे के भीतर 23 मरीज भर्ती हुए हैं। दो रोगियों को शल्य चिकित्सा (सर्जरी) की जा चुकी है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मेरठ निवासी  38 वर्षीय महिला, कानपुर निवासी 73 वर्षीय पुरुष, गोरखपुर निवासी 62 वर्षीय महिला और फैजाबाद 65 वर्षीय महिला शामिल है। एक रोगी सफलतापूर्ण उपचार कर डिस्चार्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें - बांदा में आंधी-तूफान से हुई व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दु:ख

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0