पीडब्ल्यूडी मंत्री व सांसद विधायक द्वारा कई परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण

बांदा सदर विधानसभा के ग्राम खुरहंड व बिलगांव में लोक निर्माण विभाग के मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय..

Feb 6, 2021 - 14:02
 0  6
पीडब्ल्यूडी मंत्री व सांसद विधायक द्वारा कई परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण

बांदा सदर विधानसभा के ग्राम खुरहंड व बिलगांव में लोक निर्माण विभाग के मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ,बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल एवं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शनिवार को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

बांदा विधानसभा क्षेत्र के महुआ ब्लाक के अंतर्गत बिलगांव अजीत पारा में राज्य योजना के अंतर्गत बांदा बिसंडा मार्ग एवं बिसंडा ओरन पहाड़ी मार्ग का चौड़ीकरण जिसकी कुल लंबाई 50 किलोमीटर लागत करीब 90 करोड़ तथा बिलगांव सबस्टेशन जिसकी लागत लगभग तीन करोड़ है का  पूजन किया गया।  

सदर विधायक द्वारा इस मार्ग को पहले ही शासन द्वारा राजकीय राजमार्ग घोषित कराया जा चुका है।इस मौके पर विधायक श्री द्विवेदी द्वारा बताया गया कि इन मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में जो कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था उस से निजात मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें - उर्वरक विक्रेताओं को एक सप्ताह के भीतर भुगतान के लिए क्यू-आर कोड उपलब्ध करायें

वहीं विद्युत सब स्टेशन के निर्माण होने से आसपास के ग्रामों को विद्युत फाल्टो एवं कटौती से निजात मिलेगी।
इसी क्रम में सांसद व विधायक द्वारा जनता इंटर कॉलेज खुरहंड में सांसद निधि द्वारा प्रयोगशाला एवं शिक्षण कक्ष

का लोकार्पण किया गया तथा खुरहंड स्टेशन के पास बांदा प्रयागराज राजमार्ग में विधायक निधि द्वारा नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया। इस प्रतीक्षालय के निर्माण होने से क्षेत्र वासियों में काफी प्रसन्नता है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : केवल कोविड ही नही, श्वसन तंत्र की हर बीमारियों को रोकता है मास्क

लोकार्पण के बाद विधायक द्वारा बताया गया कि यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण एक मॉडल के रूप में किया गया है इसमें यात्रियों को बैठने के स्थान के साथ-साथ शौचालय एवं शीतल जल के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा रामकेश साथ पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम पांडे, बालमुकुंद शुक्ला पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह ,सांसद प्रतिनिधि शक्तिप्रताप ,विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ,बीके सिंह बड़े भैया, अनुज त्रिपाठी दद्दा, राजेश शुक्ला रोहित तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - कृषि विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को ड्रीम जाॅब का आफर

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0