उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में फ्लू के मरीज बढ़े
मौसम में आये बदलाव से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में फ्लू से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी में मरीजों..
मौसम में आये बदलाव से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में फ्लू से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ी है। ओपीडी में मरीजों एवं उनके परिजनों की खासा भीड़ है। फ्लू से सभी आयुवर्ग के लोग चपेट में आ रहे हैं।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडलीय चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में फ्लू के लक्षणों में जैसे खांसी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार के मरीजों के पहुंचने पर उनका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल की ओपीडी में बैठकर डाॅक्टर प्रतिदिन सौ से ज्यादा मरीजों को देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें - लखनऊ में न्यूज चैनल के कार्यालय में इनकम टैक्स की छापेमारी
बलरामपुर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा में तैनात डाॅ.सर्वेश सिंह ने कहा कि अस्पताल शहर के मध्य में होने के कारण यहां रोजाना हजारों मरीजों का आना होता है। आजकल फ्लू लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। मरीजों को एंटीबायटिक दवाएं दी जा रही हैं। ये मौससी फ्लू है और तीन से चार दिनों तक मरीज को अपने प्रभाव में रखती है।
उन्होंने बताया कि बलरामपुर अस्पताल में प्रतिदिन 20 से 30 मरीज फ्लू से संबंधित आते ही हैं। आजकल ये संख्या 50 से ऊपर हो गयी है। इसके लिये बचाव जरुरी है, घरेलू उपचार करते हुए फ्लू के चपेट में आने से बचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - यूपी के 217 शहरों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा देने की तैयारी
लोहिया अस्पताल के डाॅक्टर विक्रम ने बताया कि मौसमी फ्लू से बचाव के लिए स्वच्छ जल का उपयोग सर्वाधिक जरूरी है। स्वच्छ जल पीने से, हाथों को धोते रहने से और मुंह को ढक कर रखने से फ्लू से बचा जा सकता है। ये सामान्य तौर सभी को प्रतिदिन करना चाहिये, जिससे किसी प्रकार के फ्लू को शरीर में जाने से रोका जा सके।
बता दें कि इन दिनों हो रही बरसात से जल भराव की समस्या सामने आयी है। घर के आसपास, छतों पर रखे पुराने सामान में पानी भरने के बाद उसमें मच्छरों के पनपने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ा है। ज्यादातर डाॅक्टरों ने वर्षा के जल को एकत्रित ना होने देने और आवास के आसपास स्वच्छता रखने के लिये भी निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें - पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत नाजुक, उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया
हि.स