चित्रकूट से 12 मार्च को लखनऊ जाएगी पहली फ्लाइट

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने चित्रकूट देवांगना एयरपोर्ट का आजमगढ़ से वर्चुअल उद्घाटन किया...

चित्रकूट से 12 मार्च को लखनऊ जाएगी पहली फ्लाइट

पीएम के अथक प्रयासों से चित्रकूट में हवाई जहाज चलने जा रहे है: आरके सिंह पटेल

पीएम एवं सीएम ने किया वर्चुअल उद्घाटन, छह सड़कों का भी हुआ शिलान्यास

चित्रकूट। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने चित्रकूट देवांगना एयरपोर्ट का आजमगढ़ से वर्चुअल उद्घाटन किया। इसी क्रम में सांसद आरके सिंह पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिलाध्यक्ष भाजपा लवकुश चतुर्वेदी, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे शक्ति सिंह तोमर एवं कामतानाथ प्रमुख द्वारा के महंत मदन गोपाल दास, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास सहित अन्य मठ मंदिरों के संत महंत ने बटन दबाकर देवांगना एयरपोर्ट तथा छह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों का उद्घाटन किया। इस दौरान वर्चुअल लोकार्पण का सीधा प्रसारण भी देखा। प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कुल 744 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भी लोकार्पण किया।

यह भी पढ़े : सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ख्यातिलब्ध कलाकारों ने बांधा समां

सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि चित्रकूट पावन धरा पर यह कार्य हो रहा है। यह खुशी का क्षण है। बहुत लंबे समय से इंतजार हो रहा था। आज पीएम के अथक प्रयासों से चित्रकूट में हवाई जहाज चलने जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब से सत्ता में आए हैं चित्रकूट के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। अब लखनऊ, आगरा, कानपुर, दिल्ली की कनेक्टिविटी बढी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पर्यटन के रूप में विकसित होगा।

यहां से लखनऊ के लिए वायुयान सेवा प्रारंभ होगा। बताया कि 12 मार्च से लखनऊ से 10ः30 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और चित्रकूट में 11ः30 बजे लैंड करेगी। चित्रकूट से लखनऊ के लिए 12 बजे उड़ान भरेगी। उन्होंने बताया कि इसका किराया लगभग दो हजार रुपए होगा। एयरपोर्ट बनाने में कुल 278 एकड़ भूमि का उपयोग किया गया है। टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 1542 वर्ग मीटर, व्यस्ततम समय में सेवा क्षमता सौ यात्री, वार्षिक क्षमता एक लाख यात्री, चेक एनकाउंटर 4, कन्वेयर बेल्ट एक, एक्स वीआईएस मशीन दो, परियोजना लागत 31.58 करोड़, पार्किंग दो सहित एयरपोर्ट पर सुविधाएं मौजूद रहेगी। तत्पश्चात टर्मिनल बिल्डिंग का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़े : राष्ट्रीय रामायण मेला के तीसरे दिन हुई मनोहारी प्रस्तुतियां

इस अवसर पर सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर एसडीएम पंकज वर्मा, अपर एसडीएम मोहम्मद जसीम अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, कृषि उपनिदेशक राजकुमार सहित अन्य अधिकारी, एयरपोर्ट के अधिकारी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, जिला मंत्री ऋषि आर्या आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0