महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला अचानक ‘वन स्टॉप सेन्टर’ पहुंची

महोबा में प्रभारी महिला थाना उ0नि0 शिल्पी शुक्ला द्वारा मय हमराह कर्मियों के साथ वन स्टॉप सेन्टर महोबा का निरीक्षण किया गया..

महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला अचानक ‘वन स्टॉप सेन्टर’ पहुंची
महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला

महोबा में प्रभारी महिला थाना उ0नि0 शिल्पी शुक्ला द्वारा मय हमराह कर्मियों के साथ वन स्टॉप सेन्टर महोबा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर पर स्टॉप की स्थिति, पीडित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था, पीडित महिला के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही के संबंध में, मनोसामाजिक परामर्श, कुशल परामर्शदाता, पीडिता को अस्थाई आश्रय की सुविधा, खानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, पीडिताओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछतांछ कर जांच की गई ।

महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला

यह भी पढ़ें - महोबा चंदेल नगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

साथ ही मौके पर उपस्थित वन स्टॉप सेन्टर की प्रबन्धक श्रीमती क्षमा को पीडित महिलाओं को आश्रय की सुविधा उपलब्ध कराने, आश्रय में साफ-सफाई रखने, ओढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये ।

महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला

सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा पीडित महिलाओं को दी गई सहायता के संबंध में रजिस्टर आदि की जांच कर व्यवस्थाओं को सुधारने तथा सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये, इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती क्षमा, डीपीओ आशोक कुमार मिश्रा, कम्प्यूटर ऑपरेटर विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें - पीएम नरेंद्र मोदी महोबा से वर्चुअल जुड़कर उज्जवला योजना 2.0 का करेंगे शुभारंभ, तैयारीयां पूरी

महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2