दहेज हत्या के मामले में पिता-पुत्र को सात साल के कठोरा कारावास की सजा

अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम सुशील कुमार खरवार की अदालत ने दहेज हत्या के मामले में पिता-पुत्र को सात साल...

Nov 23, 2022 - 04:43
Nov 23, 2022 - 05:02
 0  3
दहेज हत्या के मामले में पिता-पुत्र को सात साल के कठोरा कारावास की सजा

हमीरपुर

अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम सुशील कुमार खरवार की अदालत ने दहेज हत्या के मामले में पिता-पुत्र को सात साल के कठोरा कारावास की सजा सुनाई। वहीं 14-14 हजार रुपये अर्थदंड लगाया।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट के अमावस्या मेले के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई, कुछ के बढ़ाई फेरे

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता चंद्रप्रकाश गोस्वामी व राजेश तिवारी ने बताया कि थाना कुरारा के बिलौटा गांव में 26 अगस्त 2014 को महिला कमलेश को दहेज को लेकर मिट्टी का तेल डालकर मार डाला था। इस मामले में थाना मौदहा के भवानी गांव निवासी पिता रामसजीवन ने पति संदीप, जेठ प्रदीप, जेठानी रेशमा, सास मोहनी व ससुर जागेश्वर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा थाना कुरारा में दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें - पूर्व विधायक की 23 करोड़ की संपत्ति का ब्योरा खंगालने को विजिलेंस टीम पहुंची

विवेचना में सास व जेठानी को पुलिस ने हटा दिया था। इधर  अगस्त 2021 को पति की मौत हो चुकी है। अदालत ने अभियुक्त प्रदीप कुमार व उसके पिता जागेश्वर को सात सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। व 14-14 हजार रुपये के अर्थदंड के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के युवा हर्बल साबुन बनाना सीखकर, बनेंगे आत्मनिर्भर

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0