चित्रकूट के अमावस्या मेले के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई, कुछ के बढ़ाई फेरे
चित्रकूट में मार्गशीर्ष अमावस्या मेले के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाएं हैं। साथ ही कुछ मेला...

चित्रकूट में मार्गशीर्ष अमावस्या मेले के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाएं हैं। साथ ही कुछ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। हर साल अमावस्या में चित्रकूट में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं इसीलिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई से चित्रकूट के मध्य
गाडी सं 22129/30 लोकमान्य तिलक – प्रयागराज एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन)
गाडी सं 12447/48 निजामुद्दीन – मानिकपुर एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
गाडी सं 14111/12 वीरांगना लक्ष्मीबाई – प्रयागराज एक्सप्रेस
गाडी सं 12175/76/77/78 मथुरा-ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में 03 दिन)
गाडी सं 20975/76 आगरा –हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
गाडी सं 01815/16 वीरांगना लक्ष्मीबाई – मानिकपुर मेमू (प्रतिदिन)
गाडी सं 12189/90 निजामुद्दीन – जबलपुर एक्सप्रेस
गाडी सं 11107/08 ग्वालियर-वाराणसी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
यह भी पढ़ें - मार्गशीर्ष अमावस्या इसी माह 23 नवंबर बुधवार को पड़ रही है, करें ये उपाय
महोबा से चित्रकूट के मध्य
गाडी सं 14115/16 इंदौर – प्रयागराज एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
गाडी सं 19483/84 अहमदाबाद – बरौनी एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन)
गाडी सं 19435/36 अहमदाबाद – आसनसोल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
गाडी सं 01027/28 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 04 दिन)
गाडी सं 01025/26 लोकमान्य तिलक-बरौनी एक्सप्रेस (सप्ताह में 03 दिन)
यह भी पढ़ें - मछुआरों को मिली मूर्ति की पहचान के लिए प्रशासन ने पुरातत्व विभाग को भेजी रिपोर्ट
कानपुर से चित्रकूट के मध्य
गाडी सं 12535/36 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन)
गाडी सं 15206/05 जबलपुर – लखनऊ एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
गाडी सं 01801/02 कानपुर – मानिकपुर मेमू एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
गाडी सं 18203/04 दुर्ग –कानपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 02 दिन)
गाडी सं 14109/10 कानपुर – चित्रकूट एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
गाडी सं 22441/42 कानपुर – चित्रकूट एक्सप्रेस (प्रतिदिन) वाया मानिकपुर
उपरोक्त के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार गाडी सं 01809/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई – बांदा को चित्रकूट स्टेशन तक बढ़ाया जायेगा |
What's Your Reaction?






