हत्या व आत्महत्या के बीच लटका किसान की मौत का मामला
टहरौली थाना क्षेत्र के गांव खिल्लावारी में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से किसान का शव लटका मिलने से सनसनी फैल...
झांसी
टहरौली थाना क्षेत्र के गांव खिल्लावारी में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से किसान का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिवारजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या बताते हुए जांच शुरू कर दी है।
परिवार में कोहराम,जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी टहरौली पुलिस
यह भी पढ़ें - कार्यभार संभालते ही डीएम ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, बाहर से दवा लिखने पर दी चेतावनी
ग्राम खिल्लावारी निवासी मुरलीधर पाल (42) पुत्र खचोरे पाल किसान था। मंगलवार को दिन में वह घर पर ही था। दोपहर बाद मुरलीधर पाल का कुछ पता नहीं चला। वहीं देर रात जब ग्रामीण एक खेत के पास से निकल रहे थे, तभी मुरलीधर पाल का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटका देखा। अन्य लोगों को सूचना मिलने से गांव व क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में काफी भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची टहरौली पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - सुदर्शन समाज ने दिया सादगी का संदेश, सामूहिक विवाह में 7 जोड़े बने जीवन साथी
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी टहरौली अरविंद कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। इसके कारणों की जांच की जा रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि इस घटना का क्या कारण है? अगर मृतक के परिजनों की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत आती है तो जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें - आल्हा-ऊदल की धरती पर शुरू हुई हर घर नल से जल की सप्लाई
परिवार में कोहराम
गांव खिल्लावारी में 42 वर्षीय मुरलीधर पाल का शव खेत पर पेड़ से लटका मिलने के बाद परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। परिजनों ने आशंका जताई कि मुरलीधर पाल को मारकर फंदे पर टांग दिया गया है। न तो घर पर कोई बात हुई थी। मंगलवार को वह घर पर था। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं। परिजनों ने बताया कि शव के पैरों में खून लगा हुआ था जो किसी बड़ी घटना की तरफ इशारा कर रहा है। उन्होंने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या करके शव टांग देने का आरोप लगाया है।
हिस