दिव्यांग छात्र-छात्राओं को बांटे उपकरण
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर...
चित्रकूट। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय सीतापुर में मायल इंडिया लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के मध्य 28 ट्राई साइकिल, 17 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, एक फोल्डिंग व्हीलचेयर, 43 बैसाखी, एक वॉकिंग स्टीक छड़ी, 59 स्मार्टफोन, 62 सुग्मय केन, 58 श्रवण यंत्र कान की मशीन, 6 कृत्रिम अंग का वितरण किया।
यह भी पढ़े : कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक
इस अवसर पर विवि कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय, सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, महामंत्री आलोक पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला दिव्यांगजन अधिकारी प्रतिभा पाल व विवि के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : गोकशी के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा