कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक

पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता...

Feb 27, 2024 - 23:29
Feb 27, 2024 - 23:33
 0  1
कानून व्यवस्था, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक

अगली बैठक में नंबर वन पर आए जनपद : प्रभारी मंत्री

परीक्षार्थियों को ओ लेबल, ट्रिपल सी के बांटे प्रमाण पत्र

चित्रकूट। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : गोकशी के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

प्रभारी मंत्री ने कहा कि कई विभाग अपने पूर्ववर्ती विकास कार्यों में जनपद की रैंकिंग अच्छी प्राप्त की है और कई विभागों में सुधार किए जाने की गुंजाइश है। उन्होंने सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के अनुपालन में अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप कार्यों में सुधार करते हुए प्रदेश में जनपद को नंबर वन लाने का प्रयास करें। यह भगवान श्रीरामचंद्र की तपोभूमि है। देश-विदेश में चित्रकूट का नाम है। सरकार विशेष रूप से पैकेज देते हुए अन्य जिलों की तरह समतुल्य विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। उन्होंने कहा कि गर्मियों का समय आने वाला है। ट्रांसफार्मर व अन्य सामग्री एडवांस में रखें। किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में जनपद को नंबर वन होना चाहिए। तत्पश्चात पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में सफल परीक्षार्थीयों के ओ लेवल, ट्रिपल सी प्रमाण पत्र भी बांटे गए। डीएम अभिषेक आनन्द ने प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिलाया कि अपनी टीम की तरफ से प्रदेश में जनपद को नंबर वन पर लाने  का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस ने पत्नी समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बैठक में व सांसद आरके सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, एडीएम बंदिता श्रीवास्तव, एडीएम नमामि गंगे उमेश कुमार निगम, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : अस्पताल, विद्यालय व किशोर सम्प्रेक्षण गृह का किया निरीक्षण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0