मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव गंगाजल की एंट्री, कांग्रेस प्रत्याशी की फोटो लगी गंगाजल की बोतले जब्त 

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां वोटरों को साधने की पूरी कोशिश कर रही हैं। खास कर हिंदू वोटरों को दोनों की ...

मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव गंगाजल की एंट्री, कांग्रेस प्रत्याशी की फोटो लगी गंगाजल की बोतले जब्त 

 मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां वोटरों को साधने की पूरी कोशिश कर रही हैं। खास कर हिंदू वोटरों को दोनों की पार्टियां टारगेट कर रही हैं। इस चुनाव में अब गंगाजल की एंट्री हो गई है। इसी को देखते हुए पटेरा थाना अंतर्गत बुधवार रात को जारी जांच अभियान के दौरान पवई क्षेत्र से लौट रही एक कार की डिग्गी में रखी गंगा जल की बोतलों को चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए जब्त किया गया है।

यह भी पढ़े : गगनयान मिशन में बांदा के बेटे ने रचा इतिहास,कहा युवा शिक्षा पर फोकस करें

दरअसल, गंगाजल के प्लास्टिक की बोतल के ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पवई से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नायक की तस्वीर छपी हुई पाई गई। इसके साथ ही बोतल पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भी बना हुआ है।बता दें कि जिस गाड़ी से यह सामग्री जब्त की गई है। वह कांग्रेस का नेता बताया गया गया है। यह भी बात सामने आ रही है कि यह वाहन पवई से वापस दमोह लौट रहा था। इसी दौरान चेकिंग के समय गंगाजल की इन बोतलों को पकड़ा गया। जांच कार्रवाई में पटेरा एफएसटी टीम के प्रशांत विश्वकर्मा, पटेरा थाना प्रभारी आरएस बागरी और पुलिस टीम सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। 

यह भी पढ़े :बाँदा : नाबालिग बच्चों की ड्राइविंग रोकने के लिए, शुरू की गई मुहिम को मिला समर्थन

 दरअसल, कांग्रेस वोटरों के बीच अब गंगाजल बांटने की योजना बनाई है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी सनातन के पिच पर खेल रही है तो कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं है। अब कांग्रेस भी बीजेपी के खेल को कमजोर करने की योजना बना चुकी है। वही निर्वाचन आयोग ने बोतल में प्रत्याशी मुकेश नायक की तस्वीर छपी होने पर
चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन मानते हुए कार्यवाही की है।

यह भी पढ़े :दमोहःपूर्व विधायक उमादेवी खटीक को भाजपा ने तीसरी बार प्रत्याशी बनाया

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0