हाट एअर बैलून उड़ान का उठाया लुत्फ
पर्यटन विभाग ने बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के तहत मंगलवार को हॉट एयर बैलून की उड़ान प्रातः 6ः30 बजे सीआईसी मैदान...

चित्रकूट। पर्यटन विभाग ने बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के तहत मंगलवार को हॉट एयर बैलून की उड़ान प्रातः 6ः30 बजे सीआईसी मैदान से प्रारंभ कराया। विद्यार्थियों को योगा कार्यक्रम, हेरिटेज वाक एवं योगा में आने वाले प्रथम सौ व्यक्तियों को बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की टी शर्ट गणेश बाग में दी गयी। योगा में प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट के सभी ब्लाको के 50 छात्र, 50 अध्यापको के साथ लगभग दो सैकडा लोगो ने योगाभ्यास किया।
यह भी पढ़े : 17-18 फरवरी को 15 केन्द्रों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
यह भी पढ़े : डीएम ने बच्चों को बांटी खेल सामग्री
What's Your Reaction?






