23 सितम्बर को उत्तर प्रदेश में रोजगार अधिकार सम्मेलन
उत्तर प्रदेश के 16 संगठनों ने लखनऊ के कैसरबाग में 23 सितम्बर को रोजगार अधिकार सम्मेलन करने की घोषणा की है..
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश के 16 संगठनों ने लखनऊ के कैसरबाग में 23 सितम्बर को रोजगार अधिकार सम्मेलन करने की घोषणा की है। उक्त सम्मेलन कैसरबाग के गांधी प्रेक्षागृह में 12:00 बजे से शुरू होगा और इसमें विभिन्न संगठनों के वक्ताओं द्वारा रोजगार पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें - साढ़े चार साल में यूपी ने दिया सुरक्षा और सुशासन का मॉडल : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रोजगार अधिकार सम्मेलन के संबंध में यूपीएसएससी आंदोलन के संयोजक तूफान सिंह ने बताया कि सम्मेलन में रिटायर आईएस सूर्य प्रताप सिंह, समाज सेवी अरुंधति, साहित्यकार वीरेंद्र यादव, आप के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर डीएनएच यादव, युवा सपा नेता ऋचा सिंह, जेएनयू छात्र संघ के महामंत्री सतीश चंद्र यादव, आजाद समाज पार्टी के कमलेश भारती, ओबीसी एससी संगठित मोर्चा के विजय यादव सहित तमाम चेहरे रोजगार अधिकार पर अपनी बातों को रखेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजगार पर चर्चा करने का वक्त आ चुका है। अभी सरकार को रोजगार पर सही आंकड़े देने होंगे। बहुत सारे बेरोजगार युवा और छात्र रमाबाई मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। जिनकी सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। सरकार के आंकड़े में प्रदर्शन कर रहे युवा और छात्र क्यों नहीं शामिल हैं, यह पूछने का वक्त है।
यह भी पढ़ें - मनी लॉन्ड्रिंग मामला : ईडी बाहुबली अतीक, मुख्तार और सपा नेता आजम खान से पूछताछ करेगी
हि. स