पैदल मार्च निकाल कर्मचारियों ने मनाया स्थापना दिवस

15 अगस्त को इंडियन बैंक के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ आज बुधवार को जनपद में इंडियन बैंक...

पैदल मार्च निकाल कर्मचारियों ने मनाया स्थापना दिवस

सैलरी एकाउंट स्कीम में खाता खोलने पर बैंक द्वारा 1 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा  मुफ्त दिया जा रहा है : अनुराग शर्मा

चित्रकूट। 15 अगस्त को इंडियन बैंक के 118वें स्थापना दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ आज बुधवार को जनपद में इंडियन बैंक के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने मुख्य प्रबंधक अनुराग शर्मा के नेतृत्व में  रोड शो का आयोजन किया। आयोजन के दौरान पैदल मार्च एलआईसी तिराहा से शुरू होकर पटेल तिराहा होते हुए लीड बैंक सेल कार्यालय में समापन किया गया। मुख्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बैंक की स्थापना  के 118 वर्ष पूर्ण होने पर सभी हितधारकों का आभार प्रकट करने एवं बैंक द्वारा वर्तमान में जारी  सावधि जमा की नयी स्कीम इंड सुप्रीम-300 और इंड सुपर-400 व सैलरी धारकों के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा अकाउंट का प्रचार प्रसार करना था।

यह भी पढ़े : जालौन : छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

पैदलमार्च के दौरान ग्राहकों से रूबरू होते हुए बैंक के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि  इस समय इंडियन बैंक साबधि जमा पर सर्बाधिक  ब्याजदर प्रदान कर रही है । सैलरी एकाउंट स्कीम में खाता खोलने पर बैंक द्वारा 1 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा  मुफ्त दिया जा रहा है। बैंक की इन आकर्षक स्कीम का अधिक से अधिक  लाभ उठाने के लिए सम्मनित ग्राहकगण अपनी नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते है। मार्च में इंडियन बैंक के कर्वी शाखा प्रबंधक मनोज कुमार, तरौंहा शाखा प्रबंधक सौरभ गुप्ता, पहाड़ी शाखा प्रबंधक सचिन कुमार, राजापुर शाखा प्रमुख अमित कुमार, बैंक के एफएलसी पुजारी, लीड बैंक सेल के प्रबंधक बादल पटेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहें।

यह भी पढ़े : हमीरपुर में भारत माता की जय की गूंज के साथ निकली तिरंगा यात्रा

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0