एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर कराया शैक्षिक भ्रमण

ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सौ छात्र, छात्राओं को एक दिवसीय एक्सपोजर...

एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर कराया शैक्षिक भ्रमण

मऊ (चित्रकूट)। ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले सौ छात्र, छात्राओं को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर जनपद के अलावा पड़ोसी जिले के सांस्कृतिक एवं औद्योगिक इकाईयों का भ्रमण कराया गया। रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भ्रमण के दौरान छात्र, छात्राओं को गणेश बाग, देवांगना एयरपोर्ट, ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पुस्तकालय, साइंस एवं अन्य तकनीकी फैकेल्टी, रामायण दर्शन, दिव्यांग विश्वविद्यालय आदि का भ्रमण कराया गया। छात्रों ने जरूरी बिन्दुओं को नोटबुक में दर्ज भी किया। विद्यालय पहुंचने पर रा-लागो अंकित टी-शर्ट एवं कैप वितरित की गई। साथ ही उन्हें राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री, पानी की बोतल, भोजन, स्टेशनरी आदि के प्रबंध किए गए। इस अवसर पर शिवभूषण त्रिपाठी, श्याम सुंदर सिंह, मुन्नीलाल, शांति देवी, राकेश पांडेय आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0