मंडलायुक्त चित्रकूट व पुलिस महानिरीक्षक ने देवांगना एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आर.पी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा...

मंडलायुक्त चित्रकूट व पुलिस महानिरीक्षक ने देवांगना एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा आर.पी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में आज देवांगना एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया । मंडलायुक्त ने एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों से कहा कि बरसात का समय खत्म हो गया है अब कितना समय कार्यों को पूर्ण कराने में लग सकता है जिसमें बताया गया कि बाउंड्री वॉल, एप्रोच रोड का काम अवशेष रह गया है। उन्होंने फंड की  भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आप लोग इस में लगकर कार्य कराएं।

यह भी पढ़ें - बांदा -फतेहपुर मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर, क्रेटा कार से टकराकर दो बाइक सवार युवकों की मौत

एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग में काफी कार्य हो चुका है केवल फिनिशिंग व विद्युतीकरण का कार्य अभी बाकी है। पुलिस महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि एयरपोर्ट पर फ़ोर्स के लिए विद्युत की व्यवस्था होनी चाहिए उसे जल्द से जल्द कराएं । मंडलायुक्त ने कहा कि जो समस्या है उसका समाधान कराएं । उन्होंने टर्मिनल बिल्डिंग, वेटिंग एरिया, कैफेटेरिया का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि लगभग लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं तीन चार महीने तक सभी अधूरे कार्य पूर्ण करा लिए जाएं।

उन्होंने बाद में एक करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन खोह में पुष्टाहार उत्पादन केंद्र ( टी एच आर ) का भी निरीक्षण किया। वहां पर बन रहे बिल्डिंग की एप्रोच रोड, पानी की व्यवस्था की जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ ने बताया कि 80 लाख रुपए की मशीनरी लगेगी। 

निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा  रमेश चंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक  चक्रपाणि त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी कर्वी  राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड  सत्येंद्र नाथ, आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर हिट हुआ अपराध के विरुद्ध 'योगी मॉडल'

यह भी पढ़ें - चित्रकूटः जीजा ने नाबालिग साली का अपहरण कर विवाह रचाया और किया दुष्कर्म

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0