बाँदा के नए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यभार संभाला, कलेक्ट्रेट में गंदगी देख भड़के

बांदा, रातो रात हटाए गए जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह के बाद उनके स्थान पर नवागंतुक जिला अधिकारी अनुराग पटेल..

Sep 16, 2021 - 05:57
Sep 16, 2021 - 08:59
 0  3
बाँदा के नए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यभार संभाला, कलेक्ट्रेट में गंदगी देख भड़के
जिलाधिकारी अनुराग पटेल (District Officer Anurag Patel)

बांदा, रातो रात हटाए गए जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह के बाद उनके स्थान पर नवागंतुक जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने इसके बाद ट्रेजरी व कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गंदगी देख कर नाराजगी जाहिर की। 

नए जिला अधिकारी अनुराग पटेल आज सवेरे कोषागार पहुंचे और विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के बाद सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट व ट्रेजरी में गंदगी देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - बाँदा : आनंद कुमार सिंह का स्थानांतरण, बांदा के नए डीएम होंगे अनुराग पटेल

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मुझे इस जिले का दायित्व सौंपा गया है। मेरे लिए यह जिला नया नहीं है, मैं नरैनी तहसील मैं एसडीएम के रूप में कार्य कर चुका हूं। मुझे इस जिले की समस्याओं जानकारी हैै।

उन्होने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जाएगा और मेरा फोकस रहेगा की फरियादियों त्वरित न्याय मिले।इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कई समाजसेवी मौजूद रहे। जिन्होंने नवागंतुक जिलाधिकारी को गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें - आपके द्वार-आयुष्मान 2.0 अभियान में, टीम घर पहुंचकर बनाएंगी गोल्डन कार्ड

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1