जिला जज ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा जारी कार्ययोजना के तहत बुधवार को...

जिला जज ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चित्रकूट(संवाददाता)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा जारी कार्ययोजना के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अगुवाई में सत्र न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया।


न्यायिक आवास व जनपद न्यायालय परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने कहा कि वृक्षों की कमी के कारण गर्मी बढ़ती है। ऐसे में सभी लोग पौधरोपण पर ध्यान दें। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में कम से कम पांच पौधे अवश्य रोपित करें और इनकी देखभाल भी करे। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण किया। साथ ही मोटर दुर्घटना अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्रीकृष्ण यादव ने भी आम का पौधा लगाकर पर्यावण की स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों नीम, आम, जामून, मौलश्री आदि के पौधे रोपित किए और कहा कि सभी लोग न केवल अपने आसपास के पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाएं बल्कि रोपित पौधों की देखभाल भी करें। 

इस मौके पर अपर जिला जज अनुराग कुरील, विशेष न्यायाधीश राममणि पाठक, रेनू मिश्रा, अपर जिला जज नीरज श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्तधर दुबे, त्वरित न्यायालय के सिविल जज सीडि सोनम गुप्ता, अतिरिक्त सिविल जज सीडि इला चौधरी, सिविल जज जूडि सैफाली यादव, ग्राम न्यायालय मानिकपुर की न्यायाधिकारी खुशबू चन्द्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजलिका प्रियदर्शनी व वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0