जिला जज ने अधिकाधिक वाद निस्तारण को लेकर की बैठक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में 13 जुलाई को...

Jun 25, 2024 - 01:18
Jun 25, 2024 - 01:19
 0  1
जिला जज ने अधिकाधिक वाद निस्तारण को लेकर की बैठक

बैठक से अनुपस्थिति अधिकारियों को जारी किया नोटिस

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अध्यक्षता में 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर राजस्व के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों की बैठक हुई।

सचिव अपर जिला जज नीलू मेनवाल ने बताया कि बैठक में मामलों के अधिकाधिक निस्तारण किए जाने पर चर्चा की गई। चिन्हित वादों की नोटिसों का तामीला कम से कम दो बार तामीला कराये जाने पर विशेष बल दिया गया। बैठक से जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्यागजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका अनुपस्थित रहे। जबकि सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में बैठक का आयोजन किया गया था। ऐसे में जनपद न्यायाधीश इस संबंध में नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। जिसकी सूचना जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ को प्रेषित की जायेगी। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दीपक सिंह, दिलीप कुमार पूर्ति निरीक्षक खाद्य एवं रसद विभाग, डा. सन्तोष तिवारी पीटीओ उपसंभागीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र कुमार जिला सूचना अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0