प्रभु श्रीराम के जयघोष से गूंजी धर्मनगरी, धार्मिक आयोजनों की रही धूम

भगवान श्रीराम की तपोभूमि के रामभक्तों की दर्जनों टोलियों ने शोभायात्रा निकाल राम जन्मोत्सव धूमधाम से...

Apr 18, 2024 - 00:39
Apr 18, 2024 - 00:49
 0  1
प्रभु श्रीराम के जयघोष से गूंजी धर्मनगरी, धार्मिक आयोजनों की रही धूम

शोभायात्रा में बुल्डोजर रहा आकर्षण का केन्द

चित्रकूट(संवाददाता)। भगवान श्रीराम की तपोभूमि के रामभक्तों की दर्जनों टोलियों ने शोभायात्रा निकाल राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रामभक्तों ने एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे बुलंद करते हुये मुख्यालय की प्रमुख सड़कों से बाइक जुलूस निकाली। शोभायात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह मिठाई व शर्बत देकर फूलों की वर्षा करते हुये स्वागत किया। इस दौरान रामलला व बुुलडोजर की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहे।

यह भी पढ़े : 11 लाख दीप जलाकर मनाया गया चित्रकूट गौरव दिवस

मुख्यालय स्थित धुसमैदान में विभिन्न क्षेत्रों की टोलिया एकत्रित होकर भगवान श्रीराम की शोभायात्रा गाजे-बाजे व हाथी-घोडों के साथ ढोल-नगाडों की धुन पर जमकर थिरके। नगर के प्रमुख मार्गों में राजाघाट धुस मैदान से भगवानदीन चौराहा, काली देवी चौराहा, बस स्टैनड होते हुये पटेल तिराहा, शम्भू पेट्रोल पम्प, धतुरहा चौराहा, सदर रोड एलआईसी तिराहा, मिशन रोड से पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान हाथी, घोडा, ढोल-नगाडों की धुन में संगठनों ने अलग-अलग वाहनों पर प्रभु श्रीराम की झांकियां निकाली। दर्जनो कार्यकर्ता शोभायात्रा में चल रहे थे। लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। शोभायात्रा में रामलला की झांकी व बुलडोजर आकर्षण बने रहे।

यह भी पढ़े : प्रभु श्रीराम की तपोस्थली में चहुंओर जय श्रीराम के जयकारों की रही गूंज

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्षा नरेन्द्र गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय करवरिया, अंकित केसरवानी, राहुल गुप्ता, पवन बद्री, डा रचित पांडेय, डा सीएन सिंह आदि सैकड़ो नगरवासी मौजूद रहे। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, टीआई शैलेन्द्र सिंह यातायात पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था में जुटे रहे।

यह भी पढ़े : मप्र : ओरछा में रामराजा को लगेगा 51 हजार लड्डुओं का भोग, राम के स्वरूप में सजे महाकाल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0