दीप सिद्धू : एक कलाकार से वाटेंड अपराधी तक का सफर

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपित पंजाबी फिल्म अभिनेता..

दीप सिद्धू : एक कलाकार से वाटेंड अपराधी तक का सफर

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपित पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।

26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू फरार चल रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दीप सिद्धू पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

वहीं पिछले 14 दिनों से फरार चल रहे लाल किला हिंसा मामले का मुख्य आरोपित को आखिरकार पुलिस मंगलवार को गिरफ्तार कर ही लिया।

यह भी पढ़ें - UP Schools Reopening : परिषदीय विद्यालय खोलने के लिए शासन की गाइड लाइन जारी

गौरतलब है दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और देओल परिवार के करीबी माने जाते है। साल 2015 में आई पंजाबी फिल्म रमता जोगी की देओल परिवार की कम्पनी विजेता फिल्म्स के बैनर तले बनी थी।

इसके अलावा सनी देओल ने जब साल 2019 में पंजाब में गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

उस समय एक्टर दीप सिद्धू उनके सहयोगी हुआ करते थे, लेकिन सनी देओल ने पिछले साल दिसंबर में दीप सिद्धू के किसान आंदोलन में शामिल होने के बाद से उनसे किनारा कर लिया था।

यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर- 4 जिलों में 1346 हेक्टेयर भूमि पर काम शुरू 

वहीं सनी देओल ने 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद ट्वीट कर कहा था कि-'मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।

वहीं अब दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बाद अब इस हिंसा से जुड़े मामलों पर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें - साढे तीन माह से अनशन में बैठे दंपत्ति का अनशन समाप्त 

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2