मप्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1400 के पार हुई

मध्य प्रदेश के दो जिलों में कोरोना के 457 नये मामले सामने आए हैं, जबकि मंगलवार को 10 लोगों की मौत हो गई है...

Sep 1, 2020 - 14:52
Sep 1, 2020 - 15:43
 0  6
मप्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1400 के पार हुई
Corona Update, Madhya Pradesh

भोपाल

  • राज्य के दो जिलों में मिले कोरोना के 457 नये मामले

राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1400 के पार पहुंच गई है। वहीं, संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 64,422 हो गई है। हालांकि, राज्य में अब तक 48,657 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं, लेकिन कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार के पार पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें - अब कंटेनमेंट जोन को लेकर नहीं रहेगा कोई कन्फयूजन, बनाए जांएगे लैंड मार्क्स

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा सोमवार देर रात जारी 3018 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में 258 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं, जबकि पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 13,250 और मृतकों की संख्या 398 हो गई है। वहीं, भोपाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, राजधानी में मंगलवार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 199 नये मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : जेल, एसपी ऑफिस, फूटा कुआं में कोरोना का कहर, 84 संक्रमित

नये मामले के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 64,422 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 13,250, भोपाल 10,695, ग्वालियर, 5305, जबलपुर 4105, मुरैना 2079, उज्जैन 1775, खरगौन 1573, बड़वानी 1139, नीमच 1215, सागर 1135, खंडवा 938, रतलाम 997, मंदसौर 800, धार 889,  विदिशा 906, राजगढ़ 841, देवास 718, भिण्ड 619, रीवा 727, बुरहानपुर 562, रायसेन 667, सीहोर 657, शिवपुरी 944, छतरपुर 597, दमोह 627, होशंगाबाद 546, बैतूल 686, दतिया 678, शाजापुर 464, टीकमगढ़ 425, श्योपुर 506, कटनी 481, सतना 532, छिंदवाड़ा 458, झाबुआ 644, अलीराजपुर 586, सिंगरौली 363, हरदा 426, नरसिंहपुर 404, सीधी 315, शहडोल 565, बालाघाट 288, पन्ना 265, गुना 336, आगरमालवा 208, अशोकनगर, 205, सिवनी 246, अनूपपुर 409, निवाड़ी 174, उमरिया 128, डिंडौरी 145 और मंडला 181 मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - बाँदा : कोरोना संक्रमित की मौत के बाद परिवार के 24 संक्रमित

वहीं, इंदौर-भोपाल में हुई 10 मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1404 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 398, भोपाल 290, उज्जैन 80, बुरहानपुर 25, खंडवा 22, जबलपुर 80, खरगौन 28, ग्वालियर 48, धार 16, मंदसौर 12, नीमच 15, सागर 53, देवास 16, रायसेन 13, होशंगाबाद 20, सतना 15, आगरमालवा 05, झाबुआ 07, अशोकनगर 08, शाजापुर 07, दतिया 07, छिंदवाड़ा 05, सीहोर 20, उमरिया 02, रतलाम 19, बड़वानी 15. मुरैना 14, राजगढ़ 13, श्योपुर 03, टीमकगढ़ 11, रीवा 13, गुना 08, हरदा 09, कटनी 10, सीधी 02, शिवपुरी 07, अलीराजपुर 04, भिंड 04, बैतूल 14, नरसिंहपुर 03, सिवनी 05, सिंगरौली 07, छतरपुर 14, विदिशा 16, दमोह 14, बालाघाट 01, अनूपपुर 01, शहडोल 04 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व पुलिस विभाग कोरोना की चपेट में, 48 संक्रमित

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.