डीएम ने ट्रेनिंग-पैकेजिंग का लिया जायजा
डीएम अभिषेक आनंद में मंगलवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज में ट्रेनिंग व पैकेजिंग की तैयारी के संबंध में निरीक्षण...
चित्रकूट(संवाददाता)। डीएम अभिषेक आनंद में मंगलवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज में ट्रेनिंग व पैकेजिंग की तैयारी के संबंध में निरीक्षण किया। उन्होंने पैकेजिंग के संबंध में निर्देशित किया कि समय से पैकेजिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेनिंग के दौरान एक ही जगह से प्रवेश दिया जाए। बैरिकेडिंग के संबंध में कहा कि बैरिकेडिंग में कपड़े भी लगा दिए जाएं। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग स्थलों पर पानी, पंखा व छाया की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। अपर जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि वीडियोग्राफी व स्टिल फोटोग्राफर को लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम उमेश कुमार निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मऊ एसडीएम राकेश पाठक, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।