डीएम ने गेंहू की कराई क्राफ्ट कटिंग

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने तहसील कर्वी के अंतर्गत ग्राम पंचायत वनाड़ी में राजकरण पुत्र रामकुमार के खेत संख्या 492...

Apr 4, 2024 - 00:36
Apr 4, 2024 - 00:38
 0  2
डीएम ने गेंहू की कराई क्राफ्ट कटिंग

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने तहसील कर्वी के अंतर्गत ग्राम पंचायत वनाड़ी में राजकरण पुत्र रामकुमार के खेत संख्या 492 में गेहूं की क्राफ्ट कटिंग कराई। गेहूं के खेत में जरीब के माध्यम से त्रिभुजाकार आकार में रकबा 0.089 हेक्टेयर गेहूं की कटाई व कुटाई करने पर कुल गेहूं 12 किलो 400 ग्राम निकाला। जिसमें अपर सांख्यिकी अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्राफ्ट कटिंग के आधार पर गेहूं प्रति हेक्टेयर के अनुसार 28.630 कुंतल निकला है। क्राफ्ट कटिंग के दौरान तहसीलदार कर्वी वाचस्पति, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, कानूनगो सुधीर कुमार सिंह, लेखपाल चंद्रभान सिंह सहित कृषक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : गौसेवा के लिए गौशाला निर्माण का किया भूमि पूजन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0