डीएम-एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद

डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला की मौजूदगी में तहसील सभागार मऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न ..

Jun 4, 2023 - 05:02
Jun 4, 2023 - 05:02
 0  2
डीएम-एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद
समस्याएं सुनते डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी वृंदा शुक्ला।

-लापरवाही पर सचिव को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि
मऊ (चित्रकूट)।
 डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला की मौजूदगी में तहसील सभागार मऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। एसडीएम नवदीप शुक्ला से कहा कि भूमि विवाद के सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निदान किया जाए।

यह भी पढ़ें -  डायमंड नगरी पन्ना का 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा भव्य रेलवे स्टेशन

चदई मजरा तिलौली निवासी दिव्यांग लखपत प्रसाद के आवास योजना से नाम काटने की शिकायत पर बीडीओ मऊ से कहा कि सचिव घनश्याम शुक्ला की लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि दें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समयसीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। इस दौरान सीओ मऊ राजकमल, पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय, डीडीओ आरके त्रिपाठी, डीपीआरओ कुमार अमरेन्द्र, सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र, तहसीलदार मऊ राजेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, बीडीओ रामनगर सुनील सिंह, मऊ श्रवण कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - पत्नी का खौफनाक कदम... साथियों की मदद से पति को पीटा और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.