डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियाद

.डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में तहसील सभागार मानिकपुर में सम्पूर्ण समाधान ..

Jun 17, 2023 - 12:43
Jun 17, 2023 - 12:44
 0  4
डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियाद
समस्याएं सुनते डीएम अभिषेक आनन्द, एसपी वृंदा शुक्ला।

चित्रकूट।

सहायक चकबंदी अधिकारी को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

डीएम अभिषेक आनन्द एसपी वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में तहसील सभागार मानिकपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। डीएम ने शिकायत रजिस्टर में गत संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच की। जिसमें सहायक चकबंदी अधिकारी को प्रार्थना पत्रों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए’।

यह भी पढ़ें- महोबाः बांध में नहाने गए दो दोस्त पानी मे डूबे एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। एसडीएम से कहा कि भूमि विवाद के सन्दर्भों में पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप समयसीमा पर समस्याओं के निस्तारण करें।

साथ ही लाभार्थी को संतुष्टी भी मिले। इस मौके पर एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, सीओ मऊ राजकमल, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, अपर चिकित्सा अधिकारी इम्तियाज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा, खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र स्वरूप, अधिसाशी अभियंता विद्युत आरएस वर्मा, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यशवंत कुमार मौर्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंथोड़ा धैर्य रखे, यूपी में आने वाला है मॉनसून,  जानें कब मिलेगी गर्मी से राहत 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0