साइबर सेल ने ठगी के शिकार युवक के वापस दिलाएं डेढ़ लाख रुपये

अज्ञात व्यक्ति द्वारा जनपद के एक युवक से एनीडेस्क एप डाउनलोड करा कर एक लाख अस्सी हजार रुपये उसके खाते से चार किस्तों में निकाल लिया...

Jun 22, 2021 - 09:51
Jun 22, 2021 - 10:02
 0  3
साइबर सेल ने ठगी के शिकार युवक के वापस दिलाएं डेढ़ लाख रुपये

अज्ञात व्यक्ति द्वारा जनपद के एक युवक से एनीडेस्क एप डाउनलोड करा कर एक लाख अस्सी हजार रुपये उसके खाते से चार किस्तों में निकाल लिया था। जिसकी शिकायत ठगी के शिकार युवक ने बांदा के साइबर सेल में दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें - बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाना गायक को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

सूचना मिलने पर साइबर सेल ने ठगी के शिकार युवक के डेढ़ लाख रुपए वापस करा दिए हैं। परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम टीम द्वारा जानकारी दी गई कि तरुण कुमार पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम पपरेंदा थाना चिल्ला ने 12 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एनीडेस्क एप डाउनलोड करा कर मेरे खाते से चार किस्तों में एक लाख अस्सी हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। ठगी का मामला सामने आने पर साइबर क्राइम टीम सक्रिय हुई।

banda police arrested a cyber thief

परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद फहीम अख्तर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्रीमती सुषमा चैधरी व साइबर टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए विभिन्न बैंक ,पेटीएम ,अमेजॉन फ्लिपकार्ट से संपर्क कर ठगी के शिकार युवक के खाते में डेढ लाख रुपये वापस करा दिए।

यह भी पढ़ें - कलेक्ट्रेट में पानी की टंकी पर चढ़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस को जमकर छकाया

इस पर तरुण कुमार ने परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम बांदा आभार व्यक्त किया है।टीम में श्रीमती सुषमा चैधरी के अलावा कांस्टेबल दीपराज चैधरी ,दिनेश कुमार पटेल व विशाल सेन शामिल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0