बांदा में गौ सेवकों ने नगर पालिका की गाड़ी में तोड़फोड़ की, दो हिरासत में 

शहर के अशोक स्तंभ के पास पिछले कई दिनों से घायल पड़ी गायों को उठाकर गौशाला ले जाने आई नगर पालिका की गाड़ी में गौ सेवकों ने...

बांदा में गौ सेवकों ने नगर पालिका की गाड़ी में तोड़फोड़ की, दो हिरासत में 

शहर के अशोक स्तंभ के पास पिछले कई दिनों से घायल पड़ी गायों को उठाकर गौशाला ले जाने आई नगर पालिका की गाड़ी में गौ सेवकों ने पत्थरों से तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस ने 2 को गौ सेवकों को हिरासत में ले लिया है।

गुरूवार को नगरपालिका पालिका की गाड़ी बोलेरो पिकअप यूपी 90 33931 जिसे लेकर ड्राइवर संतोष कुमार एसडीएम सदर व पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए गए मौखिक निर्देश पर अशोक की लाट के पास पहुंचा। जहां घायल पड़ी गाय को लेकर गौशाला में शिफ्ट करना था। जब वह गाड़ी में घायल गाय को रखवाने लगे तभी वहां गौ सेवक शिव शंकर ने नगर पालिका की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस पर ड्राइवर संतोष कुमार पुत्र रामचरण व अन्य कर्मचारियों ने विरोध किया ता उन्हेे जातिसूचक गालियां भी दी।उस समय नायब तहसीलदार व मुख्य पशु चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे। इस बीच पुलिस ने दोनों गौसेवकों को हिरासत में ले लिया है। तब नायब तहसीलदार ने गायों को गौशाला पहुंचाया।

अपने दो साथियों को पुलिस के द्वारा पकड़े जाने से नाराज गौसेवक अशोकलाट पर धरने में बैठ गए हैं। गौसेवक राजेश रष्ट्रवादी ने इस प्रकरण पर योगी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली । उधरनगरपालिका ने कोतवाली में तहरीर दी है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0