कोरोना विस्फोट : 24 घंटे में तीन लाख 17 हजार से ज्यादा नए मरीज

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में तीन लाख, 17 हजार 532 से ज्यादा..

Jan 20, 2022 - 01:04
Jan 20, 2022 - 01:18
 0  6
कोरोना विस्फोट : 24 घंटे में तीन लाख 17 हजार से ज्यादा नए मरीज
फाइल फोटो

नई दिल्ली,

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में तीन लाख, 17 हजार 532 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इस दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दो लाख 23 हजार, 990 है। इस दौरान 491 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें - गंगा सतलज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें

गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 58 लाख, 07 हजार, 029 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 93.69 प्रतिशत हो गया है।

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख, 24 हजार 51 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 16.41 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19.35 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 70 करोड़ 93 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - पूर्वोत्तर रेलवे के 77 प्रतिशत रेल मार्गों का हुआ विद्युतीकरण, देखिये यहाँ

यह भी पढ़ें -  कानपुर चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दौड़ेगी, देखिये यहाँ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0