खुशखबरी : कानपुर चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दौड़ेगी, देखिये यहाँ

कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट धाम के बीच चलने वाली कानपुर चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस कोरोना काल में बंद कर दी गई थी..

खुशखबरी : कानपुर चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस फिर से पटरी पर दौड़ेगी, देखिये यहाँ
फाइल फोटो

कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट धाम के बीच चलने वाली कानपुर चित्रकूट धाम इंटरसिटी एक्सप्रेस कोरोना काल में बंद कर दी गई थी और अब कई महीने बाद मकर संक्रांति 14 जनवरी से यह ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ेगी। जिससे कानपुर जाने वाले और वहां से चित्रकूट बांदा आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

कोरोना कॉल में कई ट्रेनें बंद की गई थी। इसी दौरान कानपुर चित्रकूट धाम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी बंद कर दिया गया था। अब इसे दोबारा बहाल कर दिया गया है इसके सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे। कानपुर से घाटमपुर बांदा होते हुए चित्रकूट धाम तक ट्रेन अब इलेक्ट्रिक लाइन से चलने के कारण जल्दी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों बदलना पड़ा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम ? नाम बदलने में माया अखिलेश भी कम नहीं

सेंट्रल से ट्रेन सुबह 11.10 बजे चलेगी। घाटमपुर दोपहर 12.20 बज, हमीरपुर रोड स्टेशन पर दोपहर 12.38 बजे बांदा दोपहर 2,10 बजे और चित्रकूट धाम स्टेशन पर दोपहर 3.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन चित्रकूट धाम से शाम 4.10 बजे चलेगी। बांदा शाम 5.15 बजे, हमीरपुर रोड शाम 7.13 बजे घाटमपुर शाम 7.30 बजे और कानपुर सेंट्रल रात 9.35 बजे पहुंचेगी।

यह ट्रेन भीमसेन कटहरा रोड, पतारा, यमुना साउथ, बैंक भरुआ सुमेरपुर, रागौल अतर्रा स्टेशन पर रुकेगी। बांदा रेलवे स्टेशन मास्टर श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि ट्रेन चलने के बारे में उनके पास बुधवार की रात मैसेज आ गया है, ट्रेन 14 जनवरी से चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी टिकट लेकर कोई भी यात्री सफर कर सकता है।

यह भी पढ़ें - इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन की तैयारियों का सीसीआरए टीम ने अवलोकन किया

यह भी पढ़ें - बर्निंग ट्रेन बनी कासगंज - फर्रुखाबाद एक्सप्रेस, छह यात्री झुलसे

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1