सर्वे में जर्जर कालेज भवन की अनदेखी पर जताई चिंता
केंद्र और प्रदेश सरकार के अलंकार योजना के अंतर्गत राजापुर तहसील क्षेत्र के जर्जर भवनों को चिन्हित करने...
राजापुर (चित्रकूट)। केंद्र और प्रदेश सरकार के अलंकार योजना के अंतर्गत राजापुर तहसील क्षेत्र के जर्जर भवनों को चिन्हित करने के लिए राजस्व, शिक्षा विभाग की टीमें सर्वे करा रही हैं। वहीं कस्बे के जर्जर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भवन की अनदेखी की जा रही है।
यह भी पढ़े : किंजल ने जनपद का नाम किया रोशन
तुलसी जन्मस्थली राजापुर में लंबे समय से जर्जर भवन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज संचालित हो रहा हैं। तत्कालीन सरकार ने नया विद्यालय बनवाने के लिए 98 लाख रुपए का बजट दिया था, लेकिन ठेकेदार अर्द्धनिर्मित गुणवत्ताविहीन भवन बनवा कर फरार हो गया। तब से जर्जर भवन सफेद हाथी की तरह खड़ा हैं। 17 वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रशासन और शासन जांच कराने से कतरा रहे है। जबकि जिला पंचायत के जर्जर भवन में लगभग एक हजार छात्राएं पठन पाठन करते हुए जोखिम उठा रही हैं। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि पूर्व में कई प्रार्थना पत्रों के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी को ठेकेदार द्वारा 98 लाख रुपए का बन्दरबांट करने की शिकायत की गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। उन्होंने मांग किया हैं कि व्यापक रूप से किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए छात्राओं के हित में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत नए भवन बनवाया जाए।
यह भी पढ़े : पुलिस भर्ती परीक्षा के ठीक पहले एसटीएफ ने पकड़े दो मुन्ना भाई