ऑक्सीजन पार्क के निर्माण कार्याे को दो दिन में पूरा कराये : बाँदा डीएम

जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने नवाब टैंक परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल ऑक्सीजन पार्क में पार्क के विकास के लिए चल..

ऑक्सीजन पार्क के निर्माण कार्याे को दो दिन में पूरा कराये : बाँदा डीएम
बाँदा डीएम (banda dm)

जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने नवाब टैंक परिसर में सरदार बल्लभ भाई पटेल ऑक्सीजन पार्क में पार्क के विकास के लिए चल रहे निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया गया। 

यह भी पढ़ें - घटना के 38 दिन बाद एसडीआरएफ की टीम गुमशुदा बालक को ढूंढने में जुटी

जिलाधिकारी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल ऑक्सीजन पार्क का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें पाथ-वे, स्टेज, जिम आदि का कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण करते हुये सचिव बांदा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि मैनपावर बढ़ाते हुये पार्क के सम्पूर्ण कार्य को 31 अक्टूबर 2021 के पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाये।

निरीक्षण के दौरान सचिव बांदा विकास प्राधिकरण  बाबू सिंह, अधिशाषी अभियन्ता बांदा विकास प्राधिकरण  आरपी द्विवेदी, सहायक अभियन्ता मो. नसीम, अवर अभियन्ता कुलदीप असरानी, कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - दीपावली के पहले ही जगमगा उठा बांदा, 400 पोलों में लगाई गई तिरंगी झालरे

यह भी पढ़ें - प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1