समिति ने कामदगिरि पर्वत किनारे चलाया सफाई अभियान

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामदगिरि स्वच्छता समिति ने 121वां स्वच्छता अभियान चलाया...

समिति ने कामदगिरि पर्वत किनारे चलाया सफाई अभियान

चित्रकूट। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कामदगिरि स्वच्छता समिति ने 121वां स्वच्छता अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखना नैतिक जिम्मेदारी है। समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी ने बताया कि कामतानाथ पर्वत के किनारे पिछले कई वर्षों से जमे हुए कचरे को स्वच्छता अभियान के माध्यम से साप्ताहिक अभियान चलाकर साफ किया जा रहा है। खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि सभी लोग सफाई के प्रति जागरूक हों। हर जगह कचरा न फैलाएं। जिला प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत एक अभियान नहीं मिशन है। जिसके जरिए कामतानाथ परिक्रमा मार्ग को स्वच्छ किया जा रहा है। अभियान के दौरान कृष्णा शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, जितेंद्र केसरवानी, जानकी कुशवाहा, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0