परीक्षा केन्द्रों का कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी ने लिया जायजा, दिए निर्देश

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी...

परीक्षा केन्द्रों का कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी ने लिया जायजा, दिए निर्देश

चित्रकूट। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आज प्रथम पाली में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित जनपदीय सीसीटीवी कैमरा संचालन कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों में संचालित परीक्षा की सुचिता का जायजा लिया। सभी परीक्षा केंद्रों में संचालित कक्षाओं में परीक्षा को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अवलोकन किया गया। आयुक्त तथा पुलिस उप महानिरीक्षक ने परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रांग रूम, चेकिंग, फेस्टिंग, बायोमेट्रिक व्यवस्था को देखा।

यह भी पढ़े : महोबा से राठ होते हुये भिण्ड तक जल्द निकलेगी रेलवे लाइन

पुलिस उप महानिरीक्षक ने परीक्षा केंद्र पर पुलिस फोर्स को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के आस पास भीड़ नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल,मऊ जयकरन सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : हमीरपुर के बीहड़ में बसे तीस गांवों को मिलेगी पुलों की सौगात

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0