स्वास्थ्य सूचकांक में चित्रकूट प्रदेश में दूसरे पायदान पर

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन उत्तर प्रदेश की ओर से  यूपीएचएमआईएस आरसीएच पोर्टल व यूपी हेल्थ डैशबोर्ड तथा नीति आयोग के...

Oct 20, 2020 - 19:25
Oct 20, 2020 - 20:08
 0  5
स्वास्थ्य सूचकांक में चित्रकूट प्रदेश में दूसरे पायदान पर

हमीरपुर जनपद को मिला छठवां स्थान 

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन उत्तर प्रदेश की ओर से  यूपीएचएमआईएस, आरसीएच पोर्टल व यूपी हेल्थ डैशबोर्ड तथा नीति आयोग के विभिन्न सूचकांकों के आधार पर जारी की गई तिमाही  रिपोर्ट में ललितपुर जनपद ने चैथा स्थान हासिल किया है। पहला स्थान लखीमपुर खीरी, दूसरा स्थान चित्रकूट और तीसरा स्थान मिर्जापुर को मिला है।

यह भी पढ़ें - प्रसिद्ध देवी मंदिरों में नवरात्रि महोत्सव की मची धूम

अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. आरबी गौतम ने कहा कि प्रदेश रैंकिंग में चित्रकूट दूसरे पायदान पर है। ललितपुर जनपद चैथ, महाराजंगज पांचवें और हमीरपुर छठवें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि सभी के प्रसायों व मेहनत से यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होने खुशी जताते हुए आगे भी अच्छे कार्य को प्रयासरत रहने को कहा।

मंडलीय परियोजना प्रबंधक (एनएचएम) आलोक कुमार ने बताया कि यह रैंकिंग 30 सूचकांकों पर आधारित होती है। नीति आयोग व  समस्त स्वास्थ्य सूचकांकों के टीकाकरण कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय बाल किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तिमाही रिपोर्ट राज्य स्तर से प्रेषित की गई है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के 30 सूचकांकों में जिला कार्यक्रम प्रबंधक की रैंकिंग प्रस्तुत की गई है जिसमें चित्रकूट को दूसरा व हमीरपुर को छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। 

यह भी पढ़ें - नवरात्रि के दिनों आस्था पर फीकी पड़ी महामारी

उन्होंने बताया कि हेल्थ डैश बोर्ड में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि कार्यक्रमों के 30 सूचकांकों की उपलब्धियां के आधार पर रैंकिंग की जाती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0