चित्रकूट और मानिकपुर रेलवे स्टेशन का 17 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास...

चित्रकूट और मानिकपुर रेलवे स्टेशन का 17 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

चित्रकूट। अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 15 सौ रोड और ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास करेंगें। इसी क्रम में अयोध्या धाम की तर्ज पर बनाए जा रहे चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का भी शिलान्यास कार्यक्रम स्टेशन परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने बताया कि वर्चुअल शिलान्यास होगा। जिसकी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े : महिलाओं को दिया गया कौशल विकास प्रशिक्षण

उन्होंने बताया कि चित्रकूट धाम कर्वी और मानिकपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 17 करोड़ की लागत से होगा। कार्यक्रम में सांसद आरके सिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधि, व्यापारी, गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेलवे स्टेशन में भी किया जाएगा। बताया कि रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम की तर्ज पर लाल पत्थर से सुसज्जित होगा। हर दरवाजे और खिड़की में मंदिरनुमा डिजाइन बनाई जाएगी। इसके अलावा वीआईपी गेस्ट हाउस, रिजर्वेशन रूम, पार्किंग स्थल, सेल्फी प्वाइंट, लाइटिंग डेकोरेशन और ग्रीन गैलरी, ऑफीसर्स रेस्ट हाउस तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी।

यह भी पढ़े : अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक संपन्न

आयोजन की तैयारी बैठक में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गिरीश पांडेय, सेक्शन इंजीनियर सोनू गुप्ता, पारस पाल, राजेंद्र कुमार, संजीव कुमार, अखिलेश सिंह, अजय निराला, नवल किशोर, चंद्रभान, शिव बिहारी, व्यापारी नेता शानू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का किसानों को मिले मुआवजा : अनिल प्रधान

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0