अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक संपन्न

अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक ऋषि सत्संग भवन शंकर बाजार कर्वी में आहूत की गई...

अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक संपन्न

संस्था का मुख्य उद्देश्य वैश्य समाज का उत्थान 

चित्रकूट। अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक ऋषि सत्संग भवन शंकर बाजार कर्वी में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता बद्री प्रसाद अग्रहरि ने की। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं समाज के उत्थान के लिए विचार आमंत्रित हैं। जगदीश अग्रहरि ने कहा कि वह पूरी तरह से समाज के लिए समर्पित है। सभी लोगों का दायित्व बनता है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख एवं उत्थान के बारे में कदम से कदम मिलाकर साथ चलें। 

यह भी पढ़े : ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का किसानों को मिले मुआवजा : अनिल प्रधान

संगठित होकर राजनीतिक पार्टियों को अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। तभी राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। रिटायर्ड एसआई शिवदास गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष अग्रहरि समाज प्रतिभावान छात्रों का सहयोग करें। संचालन करते हुए रमेश भूषण ने समाज के लोगों का आवाहन किया कि संस्था के सदस्य बनकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर महीने बैठक करेगे। हर जिले में परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह संपन्न कराए जाने का भी निश्चय किया गया। इस मौके पर कमलेश अग्रहरि, शिवमंगल अग्रहरि, राजकुमार अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, सोमनाथ अग्रहरि, लवकुश अग्रहरि, शिवकरण अग्रहरि, सियाराम अग्रहरि, भागीरथी गांधी, राजाराम, लोटन प्रसाद, सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : झाँसी : प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मारी गोली, मौत

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0