चित्रकूट : छोटे भाई ने की धारदार हथियार से मझले भाई की हत्या

सरधुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदेहदू में सगे छोटे भाई ने मझले भाई को धारदार हथियार से कमरा बन्द कर...

Apr 15, 2024 - 01:13
Apr 15, 2024 - 01:15
 0  1
चित्रकूट : छोटे भाई ने की धारदार हथियार से मझले भाई की हत्या

पुलिस ने हत्यारोपी छोटे भाई को किया गिरफ्तार

राजापुर (चित्रकूट)। सरधुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदेहदू में सगे छोटे भाई ने मझले भाई को धारदार हथियार से कमरा बन्द कर मौत के घाट उतार दिया। अंदर तीनों भाई कमरे में बंद थे। शोरगुल की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस बल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

रविवार की दोपहर करीब दो बजे ग्राम पंचायत भदेहदू में छोटे भाई लखन उर्फ छोट्टन पुत्र नत्थू ने मझले भाई गुड्डन (30) को लाठी डंडे व धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। कई घंटे तक कमरे के अंदर से चीखपुकार की आवाज आती रही। शोरगुल सुन आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, वह घर के अंदर से ही गालीगलौज करता रहा। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना सरधुआ पुलिस को दिया। घटना की सूचना पाकर सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। मशक्कत के बाद हत्यारोपी भाई को पकड़ लिया। उस समय घर के अंदर ही बड़ा भाई संगमलाल भी मौजूद था जो डरा सहमा रहा। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तीनों भाई एक साथ रहते थे। मानसिक संतुलन खराब होने के चलते यह घटना प्रतीत हो रही है। हत्यारोपी को पकड़कर कार्यवाही की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0